scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: लवीव पर हमले से क्या और भड़केगी आग? देखें वारदात

Russia-Ukraine War: लवीव पर हमले से क्या और भड़केगी आग? देखें वारदात

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में शांति की कोशिशें दो क़दम आगे बढ़ती हैं, तो चार क़दम पीछे चली जाती हैं. कहने का मतलब ये कि जब-जब ये लगता है कि ये जंग शायद अब थम जाएगी, रूस अपने हमले बंद कर देगा. यूक्रेन नेटो और यूरोपियन यूनियन से अपनी नज़दीकी की उम्मीद छोड़ देगा, तब-तब कोई नया बवाल जंग की आग और भड़का जाता है. अब तो ताज़े हालात कुछ ऐसे बनने लगे हैं कि एक बार फिर ये डर सताने लगा है कि कहीं दोनों मुल्कों के बीच की ये जंग वाक़ई विश्वयुद्ध में तब्दील ना हो जाए.

Russia-Ukraine War: Lviv had been safe during much of the war and has seen few if any attacks. But last night Lviv has seen alot of missile attacks. Watch this video to know how this attack can increase the chance of world war 3.

Advertisement
Advertisement