क्या होगा अगर डायन का सामना आपसे हो जाए? यक़ीनन, डर आपके चेहरे की रंगत चुरा लेगा. लेकिन कुछ डायनें ऐसी हैं, जिनके चेहरे का रंग खुद मारे ख़ौफ़ के उड़ गया है. यक़ीन नहीं आता तो मिलिए ऐसे ही चुनिंदा चेहरों से.