छोटा धमाका पर बड़ी साज़िश. यही सच है बनारस में गंगा घाट के किनारे हुए धमाके का. इस धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक की मारक क्षमता बेशक कम थी पर असली साजिश कहीं ज्यादा खौफनाक. और ये साजिश थी पूरे गंगा घाट को दहला देने की. पर इस साजिश से पर्दा उठे, पहले जानते हैं मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे घाट किनारे आरती से ऐन पहले क्या हुआ?