मुंबई पुलिस के कब्जे में आई इस चमचमाती आलीशान बीएमडब्लयू कार को देखिए. असल में ये कार जाने-माने उद्योग पति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की है भी और नहीं भी. अब आप कहेंगे कि भला ये कैसे हो सकता है कि कोई कार रतन टाटा की हो भी और ना भी हो? इस कार ने ना सिर्फ मुंबई के रास्तों में कई बार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं, बल्कि कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए ऐसा फर्जीवाड़ा किया कि ट्रैफिक पुलिस तो छोड़िए. कुछ देर कि लिए पूरा का पूरा सरकारी अमला सकते में आ गया. आखिर क्यों मचा है, हंगामा, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.