scorecardresearch
 
Advertisement

मोक्ष के लिए चिताओं के बीच थिरकती हैं वेश्याएं

मोक्ष के लिए चिताओं के बीच थिरकती हैं वेश्याएं

श्मशान की जलती चिताओं के बीच जिंदगी का डांस सुनकर ही अटपटा सा लगता है. जहां गम का माहौल होना चाहिए वहां खुशियों के गीत क्यों बज रहे हैं? और सबसे बड़ी बात ये कि ये लड़कियां हैं कौन? तो इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आपका नगर वधु से मिलना बेहद जरूरी है. क्योंकि श्मशान नृत्य का जवाब सिर्फ उन्हीं के पास है.

Advertisement
Advertisement