श्मशान की जलती चिताओं के बीच जिंदगी का डांस सुनकर ही अटपटा सा लगता है. जहां गम का माहौल होना चाहिए वहां खुशियों के गीत क्यों बज रहे हैं? और सबसे बड़ी बात ये कि ये लड़कियां हैं कौन? तो इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आपका नगर वधु से मिलना बेहद जरूरी है. क्योंकि श्मशान नृत्य का जवाब सिर्फ उन्हीं के पास है.