scorecardresearch
 
Advertisement

महिलाओं के लिए कौन-सी जगह है महफूज?

महिलाओं के लिए कौन-सी जगह है महफूज?

16 दिसंबर के बाद इस देश में एक बड़ी बहस छिड़ गई है. बहस रेप, रेपिस्ट और रेप के कानून को लेकर...पर आज एक लड़की आपसे कुछ कहना चाहती है, कुछ पूछना चाहती है. कुछ बताना चाहती है. वो जानना चाहती है कि इस देश में आखिर कौन सी जगह है जहां वो महफ़ूज़ है? उसकी इज्ज़त महफ़ूज़ है, तकि वो कम से कम वहां बेफिक्री के साथ सिर उठाकर बिना किसी खौफ़ के जी तो सके.

Advertisement
Advertisement