scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: किसी ने कभी कहा था कि कहो कि लब आज़ाद हैं

वारदात: किसी ने कभी कहा था कि कहो कि लब आज़ाद हैं

किसी ने कभी कहा था कि कहो कि लब आज़ाद हैं.  पर आज कहना पड़ रहा है कि- कहो कि लब ख़ामोश हैं.  हम ख़ामोश हैं.  क्योंकि हमारे कहने पर कुछ भी हो सकता है.  कुछ लिख दिया... कुछ कह दिया. तो जेल तक जाना पड़ सकता है.  भले ही हमारा संविधान हमें लिखने, बोलने की आजादी देता हो. एक पत्रकार ने यूपी के मुख्यमंत्री के बारे में कुछ ट्विट कर दिया तो जेल पहुंच गया.  एक लड़की ने पश्चिम  बंगाल की मुख्यमंत्री के बारे में मीम बना दिया तो जेल पहुंच गई.  एक पत्रकार ने कुछ पुलिस वालों की पोल खोल दी तो पिटते हुए हवालात गया.

Recently, a journalist was brutally assaulted by a group of Railway policemen in Shamli district of Uttar Pradesh. The incident was caught on camera. The journalist claims a group of Railway Police personnel locked him up and abused him when he was covering the derailment of a train in Shamli district. This incident has sparked nationwide outrage. It raises questions, that speaking against any political party or leader can land you in controversy. Watch Vardaat special episode on freedom of expression in India.

Advertisement
Advertisement