इच्छाधारी बाबा के कारनामों को देखते हुए हर पुलिस स्टेशन में किसी छटे हुए बदमाश की तरह इसकी तस्वीर लगी होती. इसका नाम जिस्मफरोशी के धंधे में देश के सबसे बड़े दलालों में शामिल होता. पर सिर्फ बाबा के चोले ने इसे सालों तक कानून की नजरों से छुपाए रखा. पर अब जब चोला उतरा तो इसके लहरिया डांस से लेकर बार गर्ल तक से रिश्ते एक-एक कर तार होते जा रहे हैं.