तालिबान ने राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री गिलानी समेत पाकिस्तान के तमाम नेताओं के नाम मौत का फ़रमान जारी कर दिया है. जिंदा नेताओं के अलावा पाकिस्तान के मुर्दा नेतओं की कब्रों तक को उसने बमों से उड़ा देने की धमकी दी है.