1 year of corona vaccine drive in India: 16 जनवरी 2021 को ठीक एक साल पहले पहली वैक्सीन डोज के साथ ही देश के वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हो गई थी. इस दिन दिल्ली एम्स के सफाईकर्मी मनीष कुमार को पहला कोरोना टीका लगा था. तब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में इस महाआयोजन का शुभ मुहूर्त हुआ था. तब से अब तक देश में सबसे तेज टीकाकरण अभियान के तहत करीब 157 करोड़ लोगों को वैक्सीन की ड़ोज लग चुकी है. अब तक करीब देश की 72 फीसदी आबादी डबल डोज लगवा चुकी है. वैक्सीन के इस एक साल के सफर को जानने के लिए देखें ये वीडियो.
The country's vaccination drive was started with the first vaccine dose a year ago on 16 January 2021. On this day Delhi AIIMS sweeper Manish Kumar got the first corona vaccine. Almost 157 crore people of India have got vaccinated and almost 72 percent are vaccinated with both the doses till date. Watch this video to know more.