हर साल अगस्त में आने वाली 15 तारीख का हर भारतीय को बेसब्री से इंतजार रहता है. आजादी की सालगिरह पर हर साल हम झंडे फहराते हैं, जश्न मनाते हैं, उत्सव मनाते हैं. अब सोचिए कि उस दिन भारतीयों के दिलों में भावनाओं का तूफान किस तरह उमड़ा होगा, जिस दिन देश को सैकड़ों साल लंबे संघर्ष के बाद आजादी मिली थी. हम बात कर रहे हैं 15 अगस्त 1947 की. जब आजाद हवा में पहली बार हर हिंदुस्तानी ने सांस ली थी. जब पहली बार वंदे मातरम बोलने को लेकर कोई पाबंदी नहीं थी. तब कैसे समां रहा होगा, जब पहली बार आजाद आसमान में तिरंगा शान से लहराया होगा. श्वेता सिंह के साथ देखिए 75 साल पहले के आजादी के जश्न की अनमोल तस्वीरें.