scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 31वां दिन, यूक्रेन पर लगातार रूसी हमला जारी

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 31वां दिन, यूक्रेन पर लगातार रूसी हमला जारी

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और इस जंग को करीब 1 महीना पूरा भी हो चुका है. इस दौरान कई रूसी हमले देखने को मिले हैं. यूक्रेन ने इस हमले में मिसाइल अटैक को भी झेला है. रूस यूक्रेन युद्ध का आज 31वां दिन, यूक्रेन पर लगातार रूसी हमला जारी. 24 मार्च को यूक्रेन ने रूसी जहाज पर मिसाइल दागी थी. बर्दियांस्क पोर्ट रूस के कब्जे में है. इस वीडियो में देखें रूस यूक्रेन के युद्ध से जुड़ी 25 बड़ी खबरें.

On Saturday it is 31st day of Russia Ukraine War. Meanwhile, US President Joe Biden arrives in Poland near the Ukraine border to oversee the current situation of the refugees who have fled the war-torn country. Watch this video to know 25 updates of this war.

Advertisement
Advertisement