scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जंग के 37 दिन पूरे, रूस अब भी खाली हाथ!

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जंग के 37 दिन पूरे, रूस अब भी खाली हाथ!

Russia-Ukraine War: रूस में जंग के 37 जिन हो गए हैं लेकिन रूस अब भी खाली हाथ है. राजधानी कीव भी कब्जे से दूर है. कहां तो रूस ने 3 से 5 दिन में यूक्रेन पर कब्जे का दावा किया था लेकिन अब भी रूसी सेना जंग में फंसी है. अमेरिका का दावा है कि - पुतिन बुरी तरह से फंस गए हैं. उन्हें सलाहकारों ने अंधेरे में रखा, अब सलाहकारों पर गाज गिर रही है, उन्हें बंधक बनाया जा रहा है. यहां तक कि यूक्रेन में लड़ रही रूसी सेना मास्को का आदेश नहीं मान रही. यूक्रेन का दावा है कि महीने भर में रूस के 7 जनरल मारे गए जो पुतिन की युद्धनीति पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. देखें वीडियो.

37 Days of Russia-Ukraine War has completed. Meanwhile Russian troops are still attacking major Ukrainian Cities, Watch this video to know more Updates about Russia and Ukraine.

Advertisement
Advertisement