Sonali Phogat death case: सोनाली फोगाट की मौत का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में पहले हार्ट अटैक की बात हुई थी, फिर सोनाली के परिवार ने सुधीर पर शक जाहिर किया और अब शुक्रवार को गोवा पुलिस ने ड्रग्स की बात कही. इस एक मामले में कई पहलू सामने आ गए हैं. गोवा पुलिस ने सोनाली केस में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें गोवा के कर्ली क्लब के मालिक और ड्रग्स लाने वाले कुरियर ब्वॉय शामिल हैं. देखें ये वीडियो.
In a new twist to the Sonali Phogat death case, the Goa Police on Friday made two more arrests, including that of a club owner. Drugs were also seized from the club. Watch this video to know more.