बिहार में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत की खबर है. ये घटना सारण जिले के इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र की है. इस पर प्रशासन फिलहाल कुछ कहने से इनकार कर रहा है. संदिग्ध जहरीली शराब कांड में मौत की संख्या बढने की आशंका है. स्थानीय अस्पतालों में कई लोगों का इलाज चल रहा है.
At least nine people have died allegedly due to consumption of spurious liquor in the Saran district of Bihar's Chhapra. The police are currently investigating the matter.