26/11 की दूसरी बरसी पर देश ने भरी है हुंकार कि हम पर हुए हमले का देंगे हम जवाब. बच्चों से लेकर बड़े तक हर किसी ने दिल से दिल मिला लिए हैं. आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुंबई में सुबह से ही तैयारी दिखने लगी.