तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं पर किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी. आज हम आपको यही बताने और दिखाने आए हैं कि सलमान खान इन दिनों यही गाना गुनगुना रहे हैं. अब कैटरीना से उनका टाटा बाय बाय हो गया है ये तो आप जानते ही हैं लेकिन कैटरीना किसी और की बाहों में हों ये उन्हें बर्दाश्त नहीं.