अंग्रेजों से विनायक दामोदर सावरकर की माफी का मुद्दा फिर राजनीति के बहस में आ गया है. और अबकी बार इस सावरकर विमर्श में महात्मा गांधी को बीच में लाया गया है. राजनाथ सिंह ने कहा- सावरकर पर झूठ फैलाया गया कि उन्होंने माफी मांगी. उन्होंने कानूनी उपाय के तहत मर्सी पिटीशन दिया और गांधी के कहने पर दिया. सावरकर पर राजनाथ के इस बयान के बाद सबसे तीखी प्रतिक्रिया AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की आयी. ओवैसी बोले- इतिहास बदल रहे हैं, कल को सावरकर को राष्ट्रपिता घोषित कर देंगे. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.