scorecardresearch
 
Advertisement

AAP Wins Punjab: पंजाब जीत पर 'आप' का मेगा रोड शो... अमृतसर में जश्न!

AAP Wins Punjab: पंजाब जीत पर 'आप' का मेगा रोड शो... अमृतसर में जश्न!

AAP Wins Punjab: आम आदमी पार्टी की जीत से पंजाब में सियासत का नया युग शुरु हुआ है. पंजाब मे आज एक बार फिर आप ने शक्ति प्रदर्शन किया है. मौका तो वोटरों को शुक्रिया अदा करने का था लेकिन इसके लिए हुए रोड शो में आप और केजरीवाल ने ताकत दिखाई है. आप के सारे विधायक मौजूद थे. केजरीवाल रोड शो से पहले गोल्डन टैंपल और फिर दुर्गियाना मंदिर भी पहुंचे. मेगा रोड शो से पहले जलियांबाग जाकर दोनों से शहीदों को नमन भी किया. इस वीडियो में देखें कि पंजाब की राजनीति के क्या हैं हाल.

Punjab Election 2022: Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann lead AAP's mega roadshow in Amritsar on 13 March 2022, Sunday. AAP leaders Kejriwal and Mann also visits Golden Temple. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement