पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भड़की हिंसा को लेकर एक्शन तेज हो गया है. हिंसा की जांच अब CID करेगी. राम नवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था. पुलिस पर भी पत्थर फेंके गये. राज्यपाल ने CM से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. हिंसा के बाद हावड़ा में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है.
Action has intensified regarding the violence that broke out in Howrah, West Bengal. CID will now investigate the violence. Watch this video to know more.