Adipurush Controversy: क्या बैन कर दी जाएगी आदिपुरुष? ये सवाल इसलिए क्योंकि फिल्म के प्रोमो पर उठा विवाद थमने की जगह तूत पकड़ रहा है. रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने फिल्म को डिब्बा बंद करने की मांग की, ऐसी ही मांग तमाम हलकों से उठ रही है. फिलहाल टीजर ही आया है, फिल्म की कहानी किसी ने नहीं देखी है, किरदारों के रूप-रंग, वेशवूषा पर जब इतना बवाल है तो जनवरी में जब फिल्म रिलीज होगी फिर कितना होगा. देखें ये रिपोर्ट.