scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul एयरपोर्ट पर भयंकर अफरातफरी, हर तरफ हिंसा, गोलीबारी और आतंक का मंजर

Kabul एयरपोर्ट पर भयंकर अफरातफरी, हर तरफ हिंसा, गोलीबारी और आतंक का मंजर

दिल्ली से काबुल तक इस वक्त गहागहमी का दौर है. काबुल एयरपोर्ट पर इस वक्त भारी फायरिंग की खबर आ रही है. पांच लोगो के मारे जाने की खबरें है और परिसर में कुछ शवों की बरामदगी भी हुई है. हालात को देखते हुए काबुल से सारी उडानें रद्द करके एयरपोर्ट बंदकर दिया गया है और अब ये सेना के हवाले है. लोग किसी भी हाल में काबुल से भागना चाह रहे हैं. दीवार फांदकर लोग एयरपोर्ट में घुस रहे हैं तो कुछ लोग अमेरिकी हेलिकॉप्टर तक जा पहुंचे तो उधर दिल्ली से काबुल जाने वाली एयरइंडिया फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है. ये विमान वहां से भारतीयों को लाने वाला था. देखिए ये रिपोर्ट.

In just a week of armed conquest, the Taliban have taken control of the capital city of Kabul after Afghanistan President Ashraf Ghani fled the country and sought asylum in Tajikistan. At least three people have been killed by gunfire at Kabul airport. Heavy gunfight going on. Amid the ongoing evacuation process in Afghanistan, all Delhi-Kabul-Delhi flights have been cancelled. Watch this report.

Advertisement
Advertisement