scorecardresearch
 
Advertisement

बेरहम ताल‍िबान का श‍िकार बन रहा अफगान‍िस्तान, देखें क्रूरता की 10 तस्वीरें

बेरहम ताल‍िबान का श‍िकार बन रहा अफगान‍िस्तान, देखें क्रूरता की 10 तस्वीरें

अफगानिस्तान से लोगों के भागने का सिलसिला लगातार जारी है. दरअसल, बेलगाम और बेकाबू तालिबानी लड़ाकों की बर्बरता बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट के बाहर बर्बर तालिबान राज है जहां किसी की भी जान किसी भी वक्त जा सकती थी. एयरपोर्ट के बाहर तालिबानी बर्बरता का शिकार अंदर मौजूद लोग हो रहे हैं. तालिबान पीने का पानी तक अंदर जाने नहीं दे रहा है. एक बोतल पानी की कीमत 3 हजार रुपए है जिसे खरीदना लोगों के बस की बात नहीं. वो गश खाकर गिर रहे हैं और विदेशी सैनिक उनकी मदद कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों का और भी बुरा हाल है. ये मासूम गर्मी से झुलस रहे हैं और इनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई है. उनकी चीख गूंज रही है मगर तालिबानी बर्बरता कम होने का नाम नहीं ले रही है. देखें ये एपिसोड.

The process of fleeing people from Afghanistan is being continued in full swing. Indeed, the brutality of unbridled and uncontrollable Taliban fighters is increasing every day. There is a barbaric Taliban rule outside the airport where anyone's life could have been lost at any time. Outside the airport, people inside are becoming victims of Taliban vandalism. Taliban is not allowing even drinking water to enter. The cost of a bottle of water is 3 thousand rupees, which is unaffordable to the people. Many people are getting faint and the foreign soldiers are helping them. The condition of children is even worse. These innocent children are getting scorched by the heat and their lives are in danger. Their screams are echoing, but the Taliban's barbarism is continuing with its terror and atrocities. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement