अफगानिस्तान की सरहदों से आखिरी अमेरिकी विमान जब उड़ा तो हवा हो गई सुपरपावर होने की हनक भी. 20 साल की प्लानिंग, आतंक के खिलाफ युद्ध की बड़ी-बड़ी बातें, 3 ट्रिलियन डॉलर का खर्चा, दुनिया को आतंक मुक्त बनाने का भरोसा, सब एक झटके में खत्म हो गया जब अमेरिका ने ये फैसला कर लिया कि अब उसे अफगानिस्तान से निकलना होगा. अमेरिका की ये हार क्या इस बात का इशारा है कि वो अब सुपरपावर नहीं रहा? दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु शक्ति वाले देश ने कंधों पर रॉकेट लॉन्चर लिए आतंकियों के सामने झुकना मंजूर क्यों किया. देखिए ये रिपोर्ट.
As soon as the last US aircraft left Afghanistan, America lost its tag of superpower. The moment the US decided that it has to leave Afghanistan, 20 years of planning, 3 trillion dollars, the war against terrorism, America lost everything. Is this defeat of America a sign that it is no longer a superpower? Watch this video.