scorecardresearch
 
Advertisement

Azaan On Loudspeaker: मथुरा से गोरखपुर तक योगी सरकार की सख्ती बरकरार, धड़ाधड़ उतरे लाउडस्पीकर

Azaan On Loudspeaker: मथुरा से गोरखपुर तक योगी सरकार की सख्ती बरकरार, धड़ाधड़ उतरे लाउडस्पीकर

दिल्ली में बुल़डोजर को लेकर, जबरदस्त सियासत हो रही है. उत्तर में जहांगीरपुरी में बुल़डोजर खामोश पड़ा तो अब दक्षिण दिल्ली में बुलडोजर से चढाई की तैयारी है. बुल़डोजर वाली राजनीति राजस्थान में भी गजब की रफ्तार से आगे बढ रही है. अलवर में बीजेपी ने आक्रोश रैली निकालकर गहलोत सरकार को घेरने की कोशिश की है. आज वहां क्या-क्या हुआ ये आपको दिखाएंगे. साथ बात होगी, लाउडस्पीकर पर एक्शन की. देश भर के शहरों से लाउडस्पीकरों को उतारने की तस्वीरें आ रही हैं. यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की सख्ती रंग दिखा रही है,लाउडस्पीकर धड़ाधड़ उतरने लगे हैं. तो इधर कोरोना की चौथी लहर के खतरे के बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से मंत्रणा की है..कोरोना से घमासान में फाइनल एक्शन प्लान तैयार हो गया है.

Bulldozer politics is progressing at an amazing pace in Rajasthan too. In Alwar, BJP has tried to surround the Gehlot government by taking out an outcry rally. Will show you what happened there today. There will be talk, action will be taken on loudspeaker. Pictures of loudspeakers being taken down are coming from cities across the country.

Advertisement
Advertisement