scorecardresearch
 
Advertisement

America ने आतंकियों के हवाले किया Afghanistan? देखें इस पर Biden ने क्या सफाई दी

America ने आतंकियों के हवाले किया Afghanistan? देखें इस पर Biden ने क्या सफाई दी

अमेरिका ने अफगानिस्तान के हालात से पल्ला झाड़ लिया है. अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा था कि तालिबान 30 दिनों के अंदर राजधानी काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेगा लेकिन ये हकीकत सिर्फ हफ्तेभर में सामने आ गई. कंधार से काबुल तक जो दहशत की तस्वीरों ने पूरी दुनिया को सिहरा दिया, तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान खाली करने के अपने फैसले पर सफाई देने सामने आए. भारतीय समय के मुताबिक देर रात करीब डेढ़ बजे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि जो सवाल अमेरिका से पूछे जा रहे हैं वो सवाल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से पूछे जाने चाहिए जो अफगानिस्तान को कठिन हालात में छोड़कर भाग गए. उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में उन्होंने जान लिया है कि अफगानिस्तान से सेना वापसी का कभी सही समय नहीं होता. सबसे पहली दलील ये उनका ये फैसला अमेरिकी सैनिकों और अमेरिका के हित के लिए था और उन्होंने अपने उपराष्ट्रपति रहते भी यही कहा था. देखें ये रिपोर्ट.

At this time, the Taliban has completely captured Afghanistan. Taliban people are roaming in Kabul, they want to capture the airport and are continuously firing for it. In his first address since the Taliban took control of Afghanistan, US President Joe Biden said he stands by his decision to withdraw American troops from Afghanistan. He also cautioned the Taliban that if US personnel are attacked on their way out, the response will be swift and decisive. Watch this video.

Advertisement
Advertisement