scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अमेरिकी जाल में फंसे जेलेंस्की बेहाल, पुतिन कंगाल!

Russia-Ukraine War: अमेरिकी जाल में फंसे जेलेंस्की बेहाल, पुतिन कंगाल!

Russia-Ukraine War: जेड यानी जेलेंस्की. ये ऐसा फैक्टर है जिसमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन उलझकर रह गए हैं. जंग 37वें दिन में है लेकिन कीव से रूसी फौज की दूरी बढ़ती जा रही है. अब खबर तो यहां तक उड़ रही है कि अपने ही कमांडरों और सलाहकारों ने पुतिन को भरमा दिया था. इस बीच खबर ये भी है कि रूसी कमांडरों ने पुतिन को यूक्रेन की स्थिति की सही जानकारी नहीं दी थी. एक सच तो पूरी दुनिया के सामने है कि पुतिन पर फिलहाल जेलेंस्की का जेड़ फैक्टर भारी है. देखें वीडियो.

US President Joe Biden stated that there’s “no clear evidence” that Moscow will significantly scale back operations near Ukraine’s capital Kyiv. Meanwhile Z factor is also affecting Putin. Watch this video to know what reports says.

Advertisement
Advertisement