भारत से पाक जाकर अंजू फातिमा बन चुकी है. वो अपने चार साल पुराने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर चुकी है. इसके बाद से अंजू के तेवर भी बदले हुए है. पति अरविंद से उसकी ताजा बात का वीडियो आपको हैरान कर देगा. इसमें अंजू उर्फ फातिमा पति को खरी खोटी सुना रही है. अर्पिता के साथ देखिए रिपोर्ट.