scorecardresearch
 
Advertisement

Bulldozer in Jahangirpuri: जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एक्शन ताबड़तोड़, जमकर हुआ व‍िरोध

Bulldozer in Jahangirpuri: जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एक्शन ताबड़तोड़, जमकर हुआ व‍िरोध

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का बुलडोजर चल रहा है. जहां आज सुबह से जबरदस्त गहमागमी का माहौल रहा. इलाके में आज बुधवार सुबह से ही सुरक्षाबलों का जबरदस्त जमावड़ा शुरू हो गया था. और उसके बाद ही बुल्डोजर का एक्शन होने लगा. 3 घंटे तक जहांगीरपुरी में जबरदस्त घटनाक्रम चलता रहा. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, ज‍िसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्टे ऑर्डर लगा दिया है. बता दें क‍ि 16 तारीख को हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें ये स्पेशनल बुलेट‍िन.

The North Delhi Municipal Corporation launched an anti-encroachment drive in Delhi’s Jahangirpuri on Wednesday. Bulldozers rolled into the area and began demolishing houses and shops. Shortly thereafter, the Supreme Court stayed the demolition drive in Jahangirpuri. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement