scorecardresearch
 
Advertisement

एक दिन की NCB कस्टडी में Aryan, देर रात Shahrukh के घर पहुंचे Salman Khan, देखें

एक दिन की NCB कस्टडी में Aryan, देर रात Shahrukh के घर पहुंचे Salman Khan, देखें

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा एनसीबी की रिमांड पर है. आज की रात आर्यन खान के लिए बहुत लंबी होने वाली है, क्योंकि आज एनसीबी आर्यन से ऐसे सवाल पूछेगी जिनके जवाब आर्यन की आने वाली सुबह का फैसला करेंगे,आज की रात आर्यन को जवाब देना होगा कि ड्रग्स वाली पार्टी में वो क्यों गए कैसे गए और ड्रग्स के धंधे की इस चेन के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है. आज आर्यन को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, बचाव पक्ष और एनसीबी की ओर से दलीलें चलीं और आखिरकार आर्यन को एक दिन कि रिमांड मिली है. इसके बाद देर रात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान शाहरुख खान के घर पहुंचे. देखिए ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement