scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan Case की जांच, अफसर पर आंच! देखें क्या बोले समीर वानखेड़े की पत्नी और पिता

Aryan Khan Case की जांच, अफसर पर आंच! देखें क्या बोले समीर वानखेड़े की पत्नी और पिता

आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर कई आरोप लग रहे हैं. अब उनकी पत्नी क्रांति वानखेड़े ने इन आरोपों पर विस्तार से सफाई पेश की है. 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में क्रांति ने दावा किया है कि अगर समीर वानखेड़े ने उगाही की होती तो हम लोग महल में रह रहे होते. ऐसे में उगाही के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं. उन्होंने यह भी सवाल किया कि अभी ही क्यों समीर वानखेड़े को निशाना बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं इस दौरान समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने भी बेटे पर लग रहे आरोपों पर सफाई पेश की. पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि ये जो फरर्जीवाड़ा हुआ है वो उसने ही किया है और मैं उसे कोर्ट में लेकर जाऊंगा. देखें ये एपिसोड.

There are many allegations against Samir Wankhede, the zonal director of NCB, who is investigating the Aryan Khan Drugs Case. Now his wife Kranti Wankhede has presented a detailed explanation of these allegations. In an exclusive conversation with 'Aaj Tak', Kranti has claimed that if Sameer Wankhede had been involved in extortion, we would have been living in the palace. In such a situation, the allegations of extortion being made are wrong. She also questioned why Sameer Wankhede is being targeted now. Sameer's father Gyandev Wankhede also presented a clarification on the allegations against the son. Father Gyandev Wankhede also attacked Nawab Malik fiercely and said that he has done this fraud and I will take him to the court. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement