scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन Gujarat पर Owaisi, अतीक अहमद से मिलने पर जेल प्रशासन ने किया इंकार

मिशन Gujarat पर Owaisi, अतीक अहमद से मिलने पर जेल प्रशासन ने किया इंकार

गुजरात दौरे पर पहुंचे AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी सबसे पहले आज साबरमती जेल पहुंचे. वो अतीक अहमद से मिलना चाहते थे लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत ओवैसी को नहीं दी. जेल प्रशासन ने ओवैसी को ये कहकर मना कर दिया कि अतीक अहमद से परिवार-रिश्तेदार और वकील ही मिल सकते हैं. ओवैसी को होटल के बाहर रोक भी दिया गया. बाद में ओवैसी ने मीडिया को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि उनकी पार्टी गुजरात चुनाव लड़ेगी. लगे हाथ उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और यूपी के सीएम योगी के अब्बाजान वाले बयान पर भी पलटवार किया. देखें ये एपिसोड.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi was denied permission by the Ahmedabad Central Prison to meet jailed gangster and former MP Atiq Ahmad on Monday. Owaisi had sought permission to meet Atique Ahmad at the Sabarmati Central Jail but the Jail administration did not allow him stating that as per Jail rules only family members, relatives, and lawyers are allowed to meet with Atiq. In the wake of next year's Assembly polls, Owaisi will arrive in Ahmedabad on a one-day trip. While addressing the media persons, Owaisi declared that his party will contest elections in Gujarat. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement