scorecardresearch
 
Advertisement

Floods in Assam: हर साल बाढ़ की मार से क्यों कराहता है असम? देखिए रिपोर्ट

Floods in Assam: हर साल बाढ़ की मार से क्यों कराहता है असम? देखिए रिपोर्ट

बारिश और बाढ़ पूरे पूर्वोत्तर भारत की परीक्षा ले रही है. असम और मेघालय दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं, जहां नदियां उफान पर हैं. केवल असम में ही 42 लाख से भी ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. असम का एक बड़ा हिस्सा बारिश और बाढ़ के कहर में है. राज्य के 5 हजार से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र का जल स्तर हर मिनट बढ़ रहा है, जिससे आसपास का इलाका तेजी से डूब रहा है. श्वेता सिंह के साथ असम से देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Assam Floods: Assam is widely affected due to heavy floods where rivers are in spate. More than 42 lakh people have been affected by the floods. A large part of Assam is under the havoc of rains and floods. More than 5 thousand villages in the state are in the grip of floods. The water level of the Brahmaputra in the Dibrugarh district is rising every minute, causing the surrounding area to submerge rapidly. Watch this ground report from Assam with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement