आवाज और आस्था के बीच के एक नए विवाद ने जन्म लिया है. ये विवाद ऐसा है जो पहले भी हो चुका है, लेकिन आज इस विवाद का स्वरूप अलग सा नजर आ रहा है. आज भारत में ये चर्चा का विषया बन गया है कि किसके 'लाउडस्पीकर' में कितना दम? मतलब ये कि अगर आज अजान लाउडस्पीकर पर हो रही है तो हनुमान चालीसा या पाठ भी लाउडस्पीकर पर चलाई जाएगी. पर इस मामले में विवाद कितना है और सच्चाई कितनी है? देखें आजतक की ये स्पेशल रिपोर्ट.