scorecardresearch
 
Advertisement

बुलेट रिपोर्टर: मोदी सरकार के कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले पर आजमगढ़ के किसानों की क्या है राय?

बुलेट रिपोर्टर: मोदी सरकार के कृषि कानूनों को रद्द करने के फैसले पर आजमगढ़ के किसानों की क्या है राय?

बुलेट रिपोर्ट का एक और संस्करण लेकर आज तक संवाददाता चित्रा त्रिपाठी हाजिर हैं. इस संस्करण में आजमगढ़ के किसानों से मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के घोषणा व इसके 2022 के विधानसभा चुनाव पर क्या असर होगा इस विषय चर्चा हुई है. आजमगढ़ के किसानों ने मोदी सरकार के इस घोषणा का स्वागत किया है. और कहा है कि इससे किसानों को लाभ मिलेगा. वो बहुत खुश हैं. लेकिन सरकार को यह फैसला थोड़ा पहले करना था. किसानों का मानना है कि इससे मोदी सरकार को अगामी चुनाव में लाभ मिलेगा. देखें वीडियो.

The Narendra Modi govt will repeal the farm laws in the coming winter session of Parliament. The rollback was announced by the Prime Minister in an address to the nation at 9 am this morning on the occasion of Gurpurab. Opposition continues to attack Govt over the announcement and called it a poll gimmick. In this episode of Bullet Reporter, watch what Azamgarh's farmers think about government decisions.

Advertisement
Advertisement