रेल हादसे के बाद विपक्ष के इस्तीफे के सवाल पर रेलमंत्री ने जवाब दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है, ये वक्त काम करने का है. बालासोर रेल हादसे में मृतकों की संख्या 288 हो गई है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए स्पेशल कवरेज.
The Railway Minister has responded to the question of the resignation after the train accident. Railway Minister Ashwini Vaishnav said that this is not the time to do politics, this is the time to work. The death toll in the Balasore train accident has gone up to 288. Watch special coverage with Anjana Om Kashyap.