हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड को लेकर बवाल बढ़ गया है. इस मामले में रविवार को महापंचायत बुलाई गई थी, महापंचायत के बाद दिल्ली-आगरा हाईवे पर जमकर हंगामा हुआ. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. डीसीपी सुमेर ने कहा कि महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गई थी. साथ ही भीड़ ना जुटाने के लिए भी कहा गया था. उपद्रवियों ने हाईवे जाम के दौरान पत्थरबाजी की, उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. अब हालात सामान्य हैं और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.