scorecardresearch
 
Advertisement

Bhagwant Mann Oath Ceremony: पंजाब में भगवंत मान की ताजपोशी, भगत सिंह के गांव में शपथ ग्रहण, देखें

Bhagwant Mann Oath Ceremony: पंजाब में भगवंत मान की ताजपोशी, भगत सिंह के गांव में शपथ ग्रहण, देखें

पंजाब में आज से एक नया अध्याय शुरु हो रहा है. कभी कांग्रेस तो कभी अकाली दल के वर्चस्व वाले इस राज्य में आज से आम आदमी पार्टी की सत्ता की शुरुआत हो रही है. पंजाब में आज भगवंत मान की ताजपोशी हो रही है. वो भगवंत मान जिन्होंने एक दशक पहले ही राजनीति में कदम रखा था और आज पंजाब की बागडोर उनके हाथों में है. इसीलिए आज की तारीख पंजाब की राजनीति में बड़ा मील का पत्थर बनेगी. भगवंत मान अपने वादों पर खरे उतरने का इरादा जता रहे हैं. उनके सियासी आका केजरीवाल भी शुरू से भगवंत मान के नाम पर पंजाब के लोगों को गारंटी दे रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

AAP's Bhagwant Mann has been sworn in as the new Chief Minister of Punjab. At a mega ceremony in Khatkar Kalan -- the ancestral village of legendary freedom fighter Bhagat Singh, Mann took oath in Punjabi. Delhi Chief Minister and AAP national convenor Arvind Kejriwal attended the swearing-in ceremony along with Delhi deputy chief minister Manish Sisodia. Watch this report.

Advertisement
Advertisement