scorecardresearch
 
Advertisement

Bharat Bandh against Agnipath Scheme: दिल्ली में रोकी ट्रेन, शहर में जाम...अग्निपथ को लेकर 'विरोध का पथ'!

Bharat Bandh against Agnipath Scheme: दिल्ली में रोकी ट्रेन, शहर में जाम...अग्निपथ को लेकर 'विरोध का पथ'!

Bharat Bandh against Agnipath Scheme: सेना की अग्निपथ योजना को लेकर आज भारत बंद की अपील की गई है. पिछले दिनों हुई हिंसा को देखते हुए आज सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली की सीमाओं पर चेकिंग हो रही है. नोएडा में धारा 144 लगाई गई है. यूपी पुलिस ने बॉर्डर पर तीन लेयर की चेकिंग लगाई है. रेलवे स्टेशनों पर भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिसके बाद दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम की वजह से बुरा हाल है. जाम मुख्यत: इसलिए लगा है क्योंकि दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ियों की सख्त चेकिंग हो रही है. देखें वीडियो.

Delhi police and forces have sounded high alert amid calls for Bharat Bandh on Monday over the Centre’s new army recruitment policy for the defence forces, Agnipath. Watch this video to know more what are the conditions in Delhi after Bharat Bandh called.

Advertisement
Advertisement