बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी की बढती नजदीकियों की खबर के बीच नीतीश एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है. नीतीश ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर पीएम मोदी को बधाई दी है. नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार में रहे लेकिन ये फैसला नहीं लिया. देखें वीडियो.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Tuesday praised the Centre and thanked PM Modi for announcing Bharat Ratna, the country's highest civilian award, for former CM Karpoori Thakur. He also raised questions on Congress. Watch Video.