Political Crisis in Bihar Updates: बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर फिर से आरजेडी के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं. बीजेपी को झटका देने की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है. माना जा रहा है कि थोड़ी देर में नीतीश कुमार की बिहार के राज्यपाल से मुलाकात होगी और उन्हें वो अपना इस्तीफा सोपेंगे. सूत्रों की मानें तो बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा चुका है. इस वीडियो में देखें बिहार की सियासत में हुए उलटफेर से जुड़ा हर बड़ा अपडेट.
Chief Minister Nitish Kumar is now preparing to leave the BJP and form the government again with RJD. In a short while Nitish Kumar will meet the Governor of Bihar and he will submit his resignation to him. Watch this video to know more.