बिहार में एक कविता पर कास्ट वॉर छिड़ गया है. ये जंग RJD के अंदर ही जातीय आधार पर छिड़ गई. नारी शक्ति वंदन बिल पर चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने अपने भाषण के दौरान ओम प्रकाश वाल्मीकि की मशहूर कविता ठाकुर का कुआं का पाठ किया था. इस पर बाहुबली नेता आनंद मोहन और उनके बेटे चेतन आनंद ने कड़ी आपत्ति जताई.
During the discussion on the Nari Shakti Vandan Bill, Muslim communist Manoj Jha recited Om Prakash Valmiki's famous poem Thakur ka Kuan during his speech. On this, Bahubali leader Anand Mohan and his son Chetan Anand raised objections. Watch top news updates.