scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar News: पटना में सरेराह लड़की पर चली गोली, कहीं ये गुंडाराज की शुरुआत तो नहीं?

Bihar News: पटना में सरेराह लड़की पर चली गोली, कहीं ये गुंडाराज की शुरुआत तो नहीं?

बिहार में फिर बवाल बा. वाकई नई सरकार को शपथ लिए अभी 8 दिन हुए लेकिन लगता है कि इतने दिनों में ही अपराधियों का ठाट हो गया है. पटना में एक स्कूल गर्ल पर तब एक अपराधी ने तमंचे से गोली मार दी जब वो कोचिंग से अपने घर लौट रही थी. ये खौफनाक वारदात सीसीटीवी में कैद है लेकिन पुलिस अबतक उस अपराधी को पकड़ नहीं सकी है. वहीं गोपालगंज में 6 लुटेरों ने दिन दहाड़े एक बैंक को लूट लिया. सईद अंसारी के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य खबरें.

There is a ruckus in Bihar again. In fact, it has been 8 days for the new government to take an oath, but it seems that the criminals have been proactive these days. A school girl in Patna was shot by a criminal with a gun when she was returning home from coaching. This horrifying incident is captured on CCTV but the police have not been able to catch that criminal till now. In Gopalganj, 6 robbers robbed a bank in broad daylight. Watch this report and other news in this bulletin with Sayeed Ansari.

Advertisement
Advertisement