बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार एक बार फिर RJD के साथ जा रहे हैं. राज्यपाल से मुलाकात कर नए समीकरण के साथ सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. नितीश कुमार फिर नए गठबंधन के साथ सीएम बन सकते हैं. नीतीश एक बार फिर महागठबंधन की ओर चले आए. बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन टूटने का ऐलान जेडीयू की बैठक में हुआ. राज्यपाल से मिलकर सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखिए स्पेशल कवरेज.
Leaving the BJP, Nitish Kumar is once again going with the RJD. After meeting the governor, the exercise of forming the government with a new equation started. Nitish Kumar can again become CM with a new alliance. Nitish once again moved towards the Grand Alliance. The announcement of the break-up of the JDU-BJP alliance in Bihar was made at the JDU meeting. CM Nitish Kumar resigned after meeting the Governor. Watch special coverage with Chitra Tripathi.