Bihar Politics: राजनीति कहीं की भी हो, होती दिलचस्प है. राजनीतिक बिसात पर शह-मात का खेल भले ही हमेशा सामने से दिखाई नहीं देता हो, लेकिन पृष्ठभूमि में पटकथा के मंचन का अभ्यास लगातार जारी रहता है. इसी कारण कहावत भी प्रचलित है कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है. बिहार की राजनीति में यह कहावत एक बार फिर से चरितार्थ हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ ब्रेकअप कर लिया है. इसके साथ ही नीतीश की 2024 में प्रधानमंत्री के लिए भी दावेदारी की अटकलें तेज हैं. देखिए न्यूजरूम से कवरेज.