scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: पश्चिम यूपी को साधने में जुटी बीजेपी, अमित शाह के घर जाट नेताओं की बड़ी बैठक

UP Elections: पश्चिम यूपी को साधने में जुटी बीजेपी, अमित शाह के घर जाट नेताओं की बड़ी बैठक

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने जाट समुदाय को साधने के लिए अपनी रणनीति तेज कर दी है. जिस जाट वोट की बुनियाद पर बीजेपी पश्चिम यूपी में जीत का परचम लहराती आई है, उसी जाट लैंड में बीजेपी को नुकसान का डर सता रहा है. जाटों को मनाने की कोशिश में बीजेपी के बड़े नेता लगातार दौरे कर रहे हैं तो आज गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में जाट नेताओं से मिल रहे हैं. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम यूपी के 253 जाट नेताओ से मुलाकात कर रहे हैं. जाट समुदाय के नेताओं से अमित शाह की ये मीटिंग कितनी अहम है, ये जानने के लिए देखिए ये एपिसोड.

With the support of the Jat community, BJP got a solid victory in Western UP in the last assembly election. That is why BJP is eyeing on the Jat community once again in West UP. On Wednesday Union Home Minister Amit Shah is meeting several Jat leaders eyeing the first phase of elections in UP.

Advertisement
Advertisement