तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. इस दौरान हिमाचल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां 40 विधायकों वाली कांग्रेस को सिर्फ 34 वोट मिले. इसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो गई. इस पर बीजेपी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की.