scorecardresearch
 
Advertisement

Nagaland election: नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी

Nagaland election: नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी

नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. नगालैंड में बीजेपी गठबंधन आसानी से बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अपनी फोटे शेयर करते हुए लिखा, हार कर जीतने वाले को .............. कहते हैं! ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Nagaland Deputy Chief Minister and BJP leader Yanthungo Patton exuded confidence the ruling NDPP-BJP alliance was on course to return to power in the state with a thumping majority. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement