राजस्थान में रविवार को विधायक दल की होने वाली बैठक के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक जयपुर पहुंचने लगे हैं. अब तक करीब 40 विधायक पहुच चुके हैं. वही बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भी कल पहुंच जाएंगे. जबकि मध्य प्रदेश में सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. देखें न्यूज बुलेटिन.
Newly elected BJP MLAs have started reaching Jaipur for the CLP meeting to be held on Sunday. Central observers of BJP will also reach tomorrow. Whereas in CLP meeting of MP BJP will be held on Monday. Watch News Bulletin.