Bollywood Singer KK Passes Away: फिल्मी जगत के फेमस सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया है. केके मंगलवार को महज 53 साल की उम्र में अपने फैंस को रुलाकर दुनिया को अलविदा कह गए. 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके का मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निधन हो गया. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक केके की तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें फटाफट का ये एपिसोड.
Indian Film Industry's famous Singer Krishnakumar Kunnath, popularly known as KK, who was in Kolkata for a concert, died on Tuesday evening (May 31) at the age of 53. The playback singer collapsed after the concert in Kolkata. He was immediately rushed to a nearby hospital where doctors declared him brought dead. The real cause of death will be known only after the post-mortem. Watch this episode to know top news of today.